सुशीला जसवंत राय अस्पताल में हर साल की तरह इस बार भी लगाया गया निशुल्क पेसमेकर शिविर।
मेरठ। जसवंत राय स्पेशियलिटी अस्पताल में कार्डियो चौरिटी और बोस्टन कार्डिएक फडेशन की ओर से 26 वर्ष 15 निशुल्क पेसमेकर लगाए गए। बोस्टन कार्डियक फाउंडेशन के अध्यक्ष मिल कुमार मिड्डा ने बताया कि आने वाले समय में पेसमेकर भी मोबाइल में दूध के माध्यम से कनेक्ट होगे।
चिकित्सकों की टीम को पेसमेकर की पल-पल की स्थिति का पता चलता रहेगा। यह तकन्डेक देश में भी शुरू हो गई है, लेकिन अभी बहुत महंगी है।
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2000 से लगातार कैंप लगाया जा रहा है। अब तक निशुल्क 650 पेसमेकर लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बदलते युग में दिल के रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। पेसमेकर लगाने में 30 मिनट का समय लगता है।
इस मौके पर बोस्टन कार्डिक की साइट पर कराएं रजिस्ट्रेशन डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि ऐसे दिल के रोगी, जिनके दिल की धड़कनों को रफ्तार कम हो रही है। वह अपना रजिस्ट्रेशन बोस्टन कार्डिक फाउंडेशन की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद 2025 में होने साइट पर करा लें। उनकी जांच आदि की वाले कैंप में फ्री पेसमेकर लगाए जाएंगे।
कैंप में निशुल्क परामर्श और दवाएं दी जाती रही हैं। सोमवार को हुई प्रेस वार्ता में जयवंत राय चूडामणि ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक गुप्ता, सुशील स्पेशियलिटी मेटरनिटी अस्पताल के चेयरमैन राजीव गुप्ता, डॉ. राकेश मौर्य, डॉ. लिओन सिस्टर वृंदा, मिस एलक्सिस, आस्टिन, शिवशंकरन आदि रहे। अन्नपूर्णा चौरिटेबल ट्रस्ट निशुल्क भोजन का भी प्रबंध कर रही है।