मवाना रोड स्थित गर्गी गर्ल्स स्कूल के 15वें स्थापना दिवस पर हुआ हवन, बसंत पंचमी मनाया।
मेरठ। मवाना रोड गार्गी गर्ल्स स्कूल गंगानगर मेरठ में बसंत पंचमी पर्व व विद्यालय के 15 वें स्थापना दिवस पर हवन का आयोजन किया गया।
स्थापना दिवस के इस अवसर पर मुख्य अतिथि, सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी,कैंट विधायक अमित अग्रवाल विद्यालय की चेयरपर्सन अनीता गर्ग, मैनंजिंग ट्रस्टी विनीत गर्ग, प्रधानाचार्या डॉ वाग्मिता त्यागी ने दीप प्रज्ज्वलन कर ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की वंदना की व पुष्प अर्पित किए।
15 वें स्थापना दिवस पर चेयरपर्सन अनीता गर्ग व वर्तमान मैनेजिंग ट्रस्टी विनीत गर्ग ने विद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास के वातावरण में पूर्व मैनजिंग ट्रस्टी स्व. देवेन्द्र कुमार गर्ग की स्मृति में सम्मान व प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन में उनकी मूर्ति स्थापित की गई।
विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य की उपस्थिति में डी० के० गर्ग की की प्रतिमा का अनावरण किया गया। विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रमुख ट्रस्टीस उमेश कुमार, योगेश गर्ग, आशीष जैन, पूनम मोहन ने डी.के. गर्ग सर के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मैनेजिंग ट्रस्टी विनीत गर्ग ने कहा कि डी’ के. गर्ग का बालिका शिक्षा के प्रति उनके उनकी लगन व समर्पण, समाज सेवा की प्रति उनकी कर्मण्यता, उनके विचारों
व आदर्शों को सभी के साथ
साझा किया ।
प्रधानाचार्या डॉ.वाग्मिता त्यागी ने बताया कि डी.के.गर्ग का सम्पूर्ण जीवन बालिका शिक्षा एवं समाज सेवा के प्रति समर्पित रहा। कार्यक्रम में के.एल. इंटरनेशनल के प्रधानाचार्य सुंधाशु शेखर, विनीत सिंघल, दीवान स्कूल से प्रधानाचार्य असीम कुमार दुबे, हरी मोहन राउत, राकेश शर्मा, डा. एस.पी.मित्थल, डा. अमित पाठक सहित शहर के गणमान्य लोग, ऐडमिनिस्ट्रेट प्रतिभा शर्मा, सभी कॉडीनेटर्स व सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।