
मवाना संवाददाता। स्थानीय शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह और गर्व के साथ किया गया। इस वर्ष विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल अपने माता-पिता व शिक्षकों का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे मवाना क्षेत्र को गौरवान्वित किया। इस वर्ष हमारे संस्थान के कुल 17 छात्रों ने 90़ अंक प्राप्त किए, जबकि 30 छात्रों ने 80़ अंकों के साथ उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संस्थान के संचालक अक्ष रस्तोगी और सूर्यांश यादव ने टॉपर व उत्तीण छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।