
मवाना संवाददाता। आजाद समाज पार्टी कांशीराम एवं भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद आगामी 21 मई को मवाना तहसील रोड स्थित बड़े मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह जनसभा दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जिसमें 5 से 7 हजार समर्थकों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। जनसभा की जानकारी रविवार को मवाना स्थित आरओ वाटर प्लांट पर आयोजित प्रेसवार्ता में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट चरण सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम स्वागत समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें चंद्रशेखर आजाद मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। चंद्रशेखर आजाद अपने संबोधन में वक्फ बोर्ड अधिनियम को रद्द करने, समान शिक्षा नीति लागू करने, धन सिंह कोतवाल को भारत रत्न देने, हस्तिनापुर को रेलवे लाइन से जोड़ने, आर्मी में गुर्जर व चमार रेजिमेंट की स्थापना, और पुरानी पेंशन योजना की बहाली जैसे ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। प्रेसवार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष पिताम्बर सिंह प्रजापति, कोर कमेटी सदस्य ब्रजमोहन सिंह, जिला संरक्षक गुरुचरण सिंह, तेजवीर सिंह, मंडल संगठन मंत्री भीम सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष रबनवाज, जिला प्रभारी इलियास पहलवान, अजीत चंद्रा, पिंकल गुर्जर, अलीशेर मंसूरी, सागर लिसाड़ी, एडवोकेट अश्वनी कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और जनसभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर आमंत्रण दे रहे हैं।