
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा0 वी0के सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, जल जीवन मिशन, दुग्ध विकास, फैमिली आईडी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, निपुण परीक्षा आंकलन, एमडीएम, पशुओ में कृत्रिम गर्भाधान, सेतुओ का निर्माण, नई सडको का निर्माण, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, जिला सहकारी बैंक आदि की समीक्षा करते हुये सभी विभागो को लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण करें। उन्होने शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार हेतु बीएसए को स्कूलो का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अतुल सक्सैना, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, बीएसए आशा चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। जिलाधिकारी डा.वी.के. सिंह ने समस्त, उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, तथा समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद् नगर पंचायत को निर्देशित करते हुये बताया कि शासन द्वारा जरूरतमंद दिव्यांगजन को आर्थिक सहायता का लाभ पहुँचाने हेतु दिव्यांगजनों के भरण पोषण योजना (दिव्यांग पेंशन), यूनिक आई डी कार्ड एवं दिव्यांगजन को स्वावलम्बी बनाये जाने हेतु कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना संचालित है। दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना से लाभान्वित किये जाने से पूर्व उनका विकास खण्डध्तहसील स्तर पर चिन्हांकन परीक्षण किया जाना आवश्यक है। उन्होने बताया कि नगरीय क्षेत्र से सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्र में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी का उत्तरदायित्व होगा कि वह सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपालों कर्मचारियों ग्राम प्रधान तथा ग्राम सचिव के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराकर शिविर में उपस्थित रहकर कार्यक्रम के अनुसार पात्र दिव्यांगजन को सहायक उपकरण हेतु पंजीकरण कराये जाने हेतु शिविर में भेजेगें। शिविर का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह् 2ः00 बजे तक कार्यक्रम के अनुसार किया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद के किसी भी आयोजित चिन्हांकन शिविर के छूटे लाभार्थी अगले किसी भी आयोजित शिविर में अपना पंजीकरण करा सकते है।