
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट में 661ध्6 में निर्मित कॉम्प्लेक्स पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के विरोध में मंगलवार को सेंट्रल मार्केट और जागृति विहार के बाजार बंद रहे। इस दौरान व्यापारियों ने सेंट्रल मार्केट में स्कूटर रैली निकालते हुए ध्वस्तीकरण का विरोध किया। वहीं, सेंट्रल मार्केट में व्यापारियों के धरने के बीच पहुंचे व्यापारी नेताओं ने इस मुद्दे का हल ना निकलने पर बड़े आंदोलन का ऐलान किया है। उधर, विपक्ष से जुड़े अतुल प्रधान ने पूरे प्रकरण को सदन में उठाने की बात कहते हुए व्यापारियों का साथ देने का वादा किया। बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट में व्यापारियों द्वारा दायर की गई अपील को खारिज करते हुए कोर्ट ने आवास विकास के अधिकारियों को सेंट्रल मार्केट में 661/6 पर बने हुए कॉम्पलेक्स को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। आवास विकास के अधिकारियों द्वारा इस मामले में वीर सिंह, राजेंद्र कुमार बड़जात्या, राजीव गुप्ता, सुषमा शर्मा, संगीता वाधवा, चंद्र प्रकाश गोयल, निशि गोयल, अमरजीत, जगप्रीत कौर, विनोद अरोड़ा, संदीप सिंह, मंदीप सिंह, हरेंद्र चौहान, राकेश मदान, रजत अरोड़ा, शकुंतला देवी, संगीता जैन, पूनम मेहंदीरत्ता, अलका अरोड़ा और प्रतीक वाधवा को नोटिस जारी करते हुए तत्काल दुकान खाली करने का आदेश दिया गया है। मगर इसके बावजूद व्यापारियों ने अब तक दुकान खाली नहीं कीं। उधर, आवास विकास परिषद द्वारा कॉम्प्लेक्स के ध्वस्तीकरण के लिए टेंडर भी निकाला गया है। ध्वस्तीकरण के विरोध में सेंट्रल मार्केट और जागृति विहार के व्यापारियों ने मंगलवार को दोनों बाजार बंद रखने का ऐलान किया था। जिसके चलते मंगलवार को सेंट्रल मार्केट और जागृति विहार के बाजार बंद रहे। व्यापार संघ के नेता अजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने सेंट्रल मार्केट में स्कूटर रैली निकालते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का विरोध किया। इस दौरान सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने मार्केट में धरना देते हुए सभा की। सभा में व्यापार संघ से जुड़े नवीन गुप्ता, अजय गुप्ता, जीतू नागपाल, किशोर वाधवा, जितेंद्र अग्रवाल अट्टू, नरेंद्र राष्ट्रवादी, सहित बाजार के सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे। इस दौरान अजय गुप्ता ने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं। आवास विकास के अधिकारी भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन कर रहे हैं। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन की आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारी नेताओं ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर उनके सीएम योगी से बात हो चुकी है। सीएम ने भी आवास विकास के अधिकारियों से वार्ता करके जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया है। व्यापारियों ने ऐलान किया कि अगर किसी भी व्यापारी के प्रतिष्ठान को नुकसान पहुंचाया गया तो व्यापारी एक बड़ा आंदोलन चलाएंगे। उधर, व्यापारियों के धरने में पहुंचे सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने इस मुद्दे को सदन में उठाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि वह हर समय व्यापारियों के साथ खड़े हैं।