
मवाना संवाददाता। नगर पालिका परिषद मवाना के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक और अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने वार्ड 07, मौहल्ला हीरालाल, तहसील रोड स्थित बड़े मैदान में पाथवे निर्माण कार्य का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया। निर्माण कार्य के तहत जूनियर हाईस्कूल की साइड से सड़क की ओर मैदान के प्रारंभ से स्कूल की बाउंड्रीवॉल तक लगभग 7 फुट चौड़ा पाथवे बनाया जाएगा। मैदान के चारों ओर यह पाथवे तैयार होगा और साथ ही 20 फुट चौड़ी ग्रीन जोन पट्टी भी विकसित की जाएगी। यह पाथवे क्षेत्र के युवाओं, विशेषकर पुलिस और मिलिट्री की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगा। इसके साथ ही आम जनमानस को भी सुविधा मिलेगी। उद्घाटन अवसर पर अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार के साथ अवर अभियंता (सिविल) मूलचन्द, मधुर कौशिक, राजा शर्मा, अनुभव चौधरी, निपुण चौहान, अमित चौहान और संजय चौहान आदि उपस्थित रहे।