
मवाना संवाददाता। मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने मवाना क्षेत्र में बसाई जा रही 50 से अधिक अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बिना नक्शा पास कराए कॉलोनियों का निर्माण कर प्लॉट और मकान बेचे जा रहे थे। गुरुवार को एमडीए प्रवर्तन टीम ने मेरठ रोड स्थित मवाना खुर्द के पास दो अवैध कॉलोनियों में कार्रवाई करते हुए कई लाख रुपये लागत की बनी दुकानों को ध्वस्त कर दिया। टीम ने बताया कि इन कॉलोनियों का न तो नक्शा पास था और न ही किसी तरह की वैध अनुमति ली गई थी। इन कॉलोनियों में बिना सड़क, नाली और अन्य मूलभूत सुविधाओं के निर्माण कर प्लॉट काटे जा रहे थे। शिकायतों के बाद एमडीए अधिकारियों ने निरीक्षण कर कार्रवाई शुरू की है। प्रवर्तन अभियान में अमित यादव के नेतृत्व में टीम ने जोलान क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर भी अवैध निर्माण हटाया। एमडीए अधिकारियों ने कहा कि बिना स्वीकृति के निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और अन्य कॉलोनियों की भी जांच की जा रही है।