
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश के अनुपालन मे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत बीडीएस इन्टरनेशनल स्कूल मेरठ में जिलाधिकारी डा.वी.के. सिंह, सीएमओ डा० अशोक कटारिया, एन.डी.डी. नोडल ऑफिसर डा. सराहा, डी.पी.ओ. सुरेश गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों द्वारा 19 वर्ष तक की आयु के बच्चो को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ किया गया। सत्र का आरंभ विद्यालय के क्वायर गीत समूह के छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और साथ ही प्रधानाचार्य ने उपस्थित मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा० वी. के. सिंह, सीएमओ डा.अशोक कटारिया, एन.डी.डी. नोडल ऑफिसर डा.सराहा, डी.पी.ओ. सुरेश गुप्ता को प्राकृतिक छोटा पौधा भेट कर स्वागत किया। जिलाधिकारी डा वी.के. सिंह, सीएमओ डा अशोक कटारिया, एन.डी.डी. नोडल ऑफिसर डा सराहा एवं प्रधानाचार्य डा गोपाल दीक्षित ने बच्चों को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में टेबलेट खिलाई और उससे पहले सुनिश्चित किया कि सभी बच्चों ने सुबह का नाश्ता या कुछ ना कुछ तो अवश्य ही खाया हो। बच्चों को 20 मिनट के लिए देखरेख में भी रखा गया। सीएमओ ने बताया कि किस तरीके से कीडे हमारे खाने और आस-पास के संसाधनों से हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और हमारी आंतों को इन्फेक्शन देकर कई बार एनीमिया, कुपोषण अन्य दिमाग की बीमारियों को जन्म दे सकते हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत डी वार्मिंग टेबलेट खिलाकर उन्होंने सभी बच्चों के स्वस्थ होने की कामना की। जिलाधिकारी डॉ. वी.के.सिंह ने विद्यालय में हुये कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए विद्यालय द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की व सभी से टेबलेट खिलाने का आग्रह किया। उन्होने बच्चो को विद्वान के साथ-साथ एक बेहतर इंसान बनने की भी प्रेरणा दी तथा अपने हाथो से बच्चो को टेबलेट खिलवाई। प्रधानाचार्य डा. गोपाल दीक्षित ने सर्वप्रथम जिलाधिकारी एवं उपस्थित सभी अभिभावको व अन्य अतिथियो का अभिनंदन किया एवं उपस्थित सभी अभिभावको व छात्रो से डीवार्मिंग टेबलेट को अनिवार्य रूप से ग्रहण करने की अपील की।