
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। सोमवार देर रात हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में बेरहम कातिलों ने ट्यूबवेल पर पानी चलाने गए किसान की गला रेतकर हत्या कर दी। सुबह किसान का शव खेत से दो किलोमीटर दूर बरामद होने के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक हस्तिनापुर के इकवारा गांव का रहने वाला 53 वर्षीय रवि शंकर पुत्र त्रिलोकी सोमवार की रात पानी चलाने के लिए खेत में गया था। परिजनों का कहना है कि पानी चलाने के बाद अक्सर रवि शंकर खेत में ही सो जाता था। मंगलवार की सुबह लुकाधड़ी गांव के जंगल से गुजरते ग्रामीणों ने सड़क किनारे खेत में खून से लथपथ अधेड़ की लाश पड़ी देखी तो सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त रवि शंकर के रूप में की। रविशंकर का शव देखते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। रवि शंकर की हत्या गला रेतकर की गई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि कत्ल के बाद कातिलों ने खेत से दो किलोमीटर दूर रवि शंकर की लाश को फेंका और फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी देहात ने बताया कि मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।