
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कालिज में विश्व आयुर्वेद परिषद द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला विद्ध कर्म एवं मर्म चिकित्सा विषय पर किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. मयंक अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन एवं धनवन्तरी पूजन से हुआ। जिसके बाद उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत शॉल एवं भगवत गीता भेंट करके किया गया। पहले सत्र में, मुख्य वक्ता डॉ. महेश गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर, चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान, नई दिल्ली, शल्यतंत्र विभाग ने विद्ध कर्म चिकित्सा पर प्रकाश डाला। दूसरे सत्र में डॉ. अमित गुप्त एमडी क्योर फरोम आयुर्वेदा ने मर्म चिकित्सा के बारे में सजीव प्रदर्शन से मर्म बिन्दुओं का ज्ञान दिया। कार्यक्रम में विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के छात्रों एवं चिकित्साधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. रविकांत त्यागी, डॉ. चित्राशु सक्सेना, डॉ. विकास, डॉ. निधि, डॉ. स्वाति, डॉ. रोहित दक्ष, डॉ. सुचिता, डॉ. सुरेन्द्र तंवर (भूतपूर्व मेरठ चिकित्सा अधिकारी), डॉ. नगेन्द्र (नीमा अध्यक्ष), यशपाल (सचिव नीमा), डॉ. सुदीप, डॉ. आरके शर्मा, डॉ. सचिन, डॉ. अनु आदि मौजूद रहे।