
गोरखपुर एजेंसी। गोरखपुर में सीएम योगी शनिवार को सीएम भारत रत्नश् बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत आयोजित संगोष्ठी में शामिल हुए। सीएम योगी ने कहा- बाबा साहेब ने भारत को ऐसा संविधान दिया जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में गौरव प्राप्त हुआ। अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप मिले, नौकरी में आरक्षण की सुविधा मिले, समाज की मुख्यधारा से जोड़कर व्यवस्था के अंदर सम्मानजनक स्थान प्राप्त हो ये बाबा साहेब की देन है। कांग्रेस ये नहीं चाहती थी। एम योगी ने कहा- समाजवादी पार्टी ने अपने गठन के बाद से लगातार षड़यत्र किए। वह लगातार ऐसे प्रयास करता रहा जिसके कारण समाज में विद्वेष, अव्यवस्था, अराजकता पैदा हो। कांग्रेस ने तो 1952 से पहले आम चुनाव में बाबा साहब को हरवाया था। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस की कुत्सित मानसिकता है जो दलितों और गरीबों का विकास नहीं होने देना चाहती है। ये नहीं चाहते कि सबका साथ और सबका विकास हो। ये केवल अपना और अपने परिवार का विकास करना जानते हैं। देश और प्रदेश के अंदर जातीय संघर्ष शुरू कर रहीं सपा -कांग्रेस: सीएम योगी ने कहा- सपा और कांग्रेस देश और प्रदेश के अंदर जातीय संघर्ष को शुरू कर रही है। यह जातीय संघर्ष किस रूप में आपने देखा होगा सपा का एक विधायक महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करता है और औरंगजेब का महिमामंडन करता है। सपा का एक सांसद प्रदेश में महाराणा सांगा का अपमान करता है और विदेशी आक्रांता जिसने राम जन्मभूमि के मंदिर को तुड़वाया था। समाजवादी पार्टी के मुखिया स्वयं लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल का अपमान करते हैं। जिस जिन्ना के कारण पाकिस्तान में लोग मारे और काटे जा रहे हैं, बांग्लादेश के अंदर जिस जिन्ना की वजह से दलित हिन्दुओं के साथ निर्मम अत्याचार हो रहे हैं, उसका महिमामंडन समाजवादी पार्टी कर रही है।