
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। अखिल भारतीय मिर्जा मुल्तानी वेलफेयर सोसाइटी तथा आरपी पैथोलॉजी लैब के सौजन्य से के.के. पब्लिक स्कूल में विशाल स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ो मरीजों ने निःशुल्क लाभ उठाया । शिविर में छत्रपति शिवाजी सुभारती मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने नेत्र, हृदय ,दिमाग, मांसपेशियां तथा सामान्य बीमारियों की निशुल्क जांच की तथा आरपी पैथोलॉजी सरधना की ओर से खून आदि की जांच निःशुल्क प्रदान की गई । समिति के अध्यक्ष इंजीनियर उस्मान अहमद ने दीपक शर्मा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन , विनोद जैन , विमल अरोड़ा ,जीशान कुरैशी ,जितेंद्र पांचाल, सुभाष सभासद के साथ फीता काटकर कैंप का उद्घाटन किया । उस्मान अहमद ने कहा की शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अभी बहुत काम किया सकता है अभी समाज के वंचित लोगों तक पूर्ण लाभ नहीं मिल रहा है। विशिष्ट अथिति पंकज जैन ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे गरीब लोगों को समुचित मात्रा में लाभ मिलेगा और इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहना चाहिए । संचालन करते हुए शिक्षक दीपक शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा समुचित मात्रा में निर्बल वर्ग के लिए योजनाएं चलाई जा रही है हम सब का दायित्व है इन योजनाओं को सही लाभार्थी तक पहुंचने में उनकी मदद करें। जीशान कुरैशी ने संस्था के प्रयास की तारीफ की । जनहित एवं स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष तथा समिति के राष्ट्रीय महामंत्री मोहम्मद इस्माइल मिर्जा ने अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया । आरपी पैथोलॉजी लैब के संचालक डॉक्टर अनुज पवार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया । डॉक्टर आयुष वर्मा, डॉ शिवानी, डाक्टर किरण, डॉक्टर मयंक ने मरीजों को जांच की। इस मौके पर जियाउर्रहमान बागपत, हाजी जाकिर, शाहवेज अंसारी, इकबाल बुढ़ाना, एडवोकेट रविंद्र सिंह, शोंनवीर सिंह मिर्जा हसीमुद्दीन खलील अहमद, प्रेमलता सक्सेना, इंदिरा जाटव, प्रदीप कुमार डॉ राजकुमार प्रजापति शंकर सिंह लोकेश जैन योगेश जैन सुनील शर्मा हाजी जबर,मिर्जा अफजाल, एहसान मिर्जा, मिर्जा मोबिन , एडवोकेट शाहजेब सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।