
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। गुरु तेगबहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में जीटीबी स्कूल व जीटीबी क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच हुआ, जिसमें जीटीबी स्कूल की टीम ने 6 रन से जीत प्राप्त की। जीटीबी स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 221 रन बनाए। इसमें दिव्य ने 49, सिकंदर ने 44, अदीब ने 42 व सुशांत ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में प्रसंग जीटीबी एकेडमी की ओर से प्रसंग ने 4, आदित्य ने 2 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी क्रिकेट एकेडमी की टीम 28 ओवर में 10 विकेट खोकर 215 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अहतशाम ने 48, आदित्य ने 41, दीपांशु ने 39 रन का योगदान दिया। साहद ने 49 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में जीटीबी स्कूल की टीम की ओर से साहिल ने 5 विकेट प्राप्त किए और दिव्य ने 4 विकेट लिए। दिव्य को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर क्रिकेट कोच अतहर अली ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि वरुण अग्रवाल के द्वारा किया जाएगा।