
मेरठ संवाद सूत्र। मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र में आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई है। किसान यूनियन के मेरठ मंडल अध्यक्ष चौधरी अनिल चिकारा ने बताया कि किशोरपुर, मखदुमपुर, बस्टोरा और जलालपुर समेत कई गांवों में किसानों को भारी नुकसान हुआ है। तूफान की वजह से सैकड़ों पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं। मवाना-मखदुमपुर मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। रात भर से बिजली न होने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। गांव सरधना देहात के गांव छुर, मुलेड़ा, कलंद, झिटकरी आज गांव की बिजली खराब हो गई है जिसके कारण गांव के लोग परेशान है बिजली विभाग के कर्मचारी लाइन को तैयार करने में लगे हैं। किसानों का कहना है की बारिश ने तबाही मचा दी है। किसानों की गेहूं की कटी हुई फसल और खड़ी फसल दोनों को नुकसान पहुंचा है। बिजली विभाग के कर्मचारी टूटी लाइनों की मरम्मत में जुटे हैं। चौधरी अनिल चिकारा ने शासन-प्रशासन से फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की है।
साथ ही मवाना-मखदुमपुर मार्ग को जल्द से जल्द चालू कराने और बिजली आपूर्ति बहाल करने की भी मांग की है।