
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। नये साल के पहले दिन कलक्ट्रेट कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से अधिकारियों से मिलकर उन्हे नये साल की बधाई दी। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, प्रांतीय संगठन मंत्री मुकेश कुमार, मंडल अध्यक्ष अनिल मौर्या व जिला मंत्री अजय वर्मा के साथ कलक्ट्रेट कार्यकारिणी के सदस्य दुर्गेश नंदनी, गीता लटवाल, मीनाक्षी सिंह,ज्योती सिंह, रिंकू सिंह, नाजिर सदर धर्मेन्द्र कुमार, एओ संजीव जैन, रामभजन, सुमित अग्रवाल, मनीष सिंहल, मेल सिंह, विपिन गुप्ता, नवीन कुमार आदि ने डीएम दीपक मीणा को पौधा भेट कर उन्हे नये साल की बधाई दी। इसके बाद सभी कर्मचारियों ने अन्य अधिकारियों से मिलकर उन्हे नये साल की बधाई दी। इस अवसर पर भगवान दास छोटू, खैरूनिशा आदि भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही विकास भवन में सीडीओ नुपुर गोयल का अधिकारियो-कर्मचारियों ने बुके देकर स्वागत किया। नववर्ष और मेरठ महोत्सव की इतिहासिक सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। इस दौरान संजय गोयल,अमित अग्रवाल , अमित नागर, पिंकी चिन्योटी मौजूद रहे।