
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। बेगमपुल मुख्य बाजार में नगर आयुक्त संतोष गंगवार ने निरीक्षण किया। व्यापार संघ के अध्यक्ष पुनीत शर्मा व पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंघल ने व्यापार संघ के टॉयलेट का निरीक्षण कराया और नया टॉयलेट बनाने की मांग करी एवं बेगमपुल आपका बाजार व आकाश गंगा साडी ( सोती गंज चोराहा ) के सामने एक – एक छोटी हाई मासक लाइट के नए खंबे लगवाने के लिए भी मांग नगर आयुक्त के सामने रखी। इसके साथ ही बाजार की समस्याओं की जानकारी दी। नगर आयुक्त संतोष गंगवार मुख्य अभियंता अमित शर्मा को जल्द से जल्द काम को शुरू करने के निर्देश दिये। ।