
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। कस्बा फलावदा में सरधना विधायक अतुल प्रधान ने फलावदा कस्बे में जोगी समाज की धर्मशाला के शिलान्यास के दौरान कहा कि सत्ता पार्टी के नेताओं को जनता के लिए काम करना सिखाया जाएगा। अतुल प्रधान ने फलावदा में नवनिर्मित गोशाला में गोवंश के लिए एक लाख रुपये के गद्दे भेंट किए। वहीं सैनी धर्मशाला और आंबेडकर धर्मशाला के निर्माण कार्य के लिए 50-50 हजार रुपये की धनराशि व्यक्तिगत तौर पर दी। इसके अलावा विधायक अतुल प्रधान ने निर्माणाधीन आंबेडकर भवन में बाबा साहब की मूर्ति लगवाने का आश्वासन दलित समाज के लोगों को दिया। नगर के मोहल्ला जोगीयान में प्रस्तावित धर्मशाला के निर्माण के लिए विधायक अतुल प्रधान ने अपनी निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने इस धर्मशाला का शिलान्यास किया। नए साल के मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने विभिन्न समाज के लोगों को सौगात दी है। उन्होंने बीमार वाल्मीकि समाज के एक व्यक्ति के घर पहुंच कर उसकी आर्थिक मदद भी की। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन नय्यर आलम, सैयद मो ईसा, नितिन कटारिया, बाबर रिजवी, शाही अब्बास, मोहित तोमर आदि मौजूद रहे।