
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। शहर के जाने-माने बिल्डर और कांट्रेक्टर पंकज मित्तल के टीपी नगर क्षेत्र स्थित घर पर गुरूवार को दिन निकलते ही ईडी की टीम ने रेड कर दी। रेड के दौरान बिल्डर पंकज मित्तल के सभी परिजनों से ईडी की टीम पूछताछ में जुटी है। उधर, पंकज मित्तल के घर पर ईडी के छापे के बाद शहर के कई बिल्डरों में हड़कंप मचा है। बताते चलें कि टीपी नगर थाना क्षेत्र के रघुकुल विहार में रहने वाले पंकज मित्तल नामचीन बिल्डर और कांट्रेक्टर हैं। पंकज जमीनों की खरीद-फरोख्त का काम भी करते हैं। बताया जाता है कि ब्रहस्पतिवार की सुबह करीब 9रू00 बजे लगभग आधा दर्जन कारों में सवार ईडी की टीम के कई सदस्य दिल्ली से पंकज के घर पर पहुंचे। जहां उन्होंने पंकज के घर पर छापा मारते हुए घर को अंदर से बंद कर लिया।
सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम ने घर में मौजूद लैपटॉप, मोबाइल और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लेते हुए उन्हें खंगालना शुरू कर दिया है। रेड के तार लखनऊ की एक बिल्डर कंपनी और कंपनी में निवेश के नाम पर ठगी से जुड़े बताए जा रहे हैं। दोपहर बाद तक ईडी की टीम पंकज और उनके परिजनों से पूछताछ में जुटी थी। उधर, पंकज मित्तल के घर पर छापे के बाद शहर के कई अन्य बिल्डरों में भी हड़कंप मचा है।