
चंडीगढ़ एजेंसी। गुरुग्राम लैंड स्कैम केस में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय ईडी की गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ जारी है। वह सुबह 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। एजेंसी अब तक वाड्रा से 2 दिनों में 8 घंटे पूछताछ कर चुकी है। इसे लेकर गुरुवार को वाड्रा ने कहा- यह राजनीतिक प्रतिशोध है। एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। यह गलत है। एजेंसियां घ्घ्देश में ब्ड पद के किसी उम्मीदवार के पीछे पड़ जाती हैं या जब कोई पार्टी अच्छा काम कर रही होती है, तो उसे पकड़ लेती हैं। एजेंसियों पर भरोसा कैसे होगा? ईडी ने भाजपा के किस मंत्री या सदस्य को समन भेजा है? क्या भाजपा में सभी अच्छे हैं? क्या उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं हैं? वाड्रा बोले कि भाजपा नेताओं पर भी कई आरोप हैं। उन्होंने कहा- मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो अगर मुझ पर दबाव डालेंगे या परेशान करेंगे तो मैं और मजबूत होकर उभरूंगा।
मेरे साथ लोगों की ताकत है, लोग मुझसे जुड़े हुए हैं। जब यह पार्टी लोगों के साथ अन्याय करती है तो मैं उनके लिए बोलता हूं। मैं अन्याय के खिलाफ हूं। मैं लड़ता रहूंगा, मुझे कोई नहीं रोक सकता।