
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में अतुल्य भारत विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमित कुमार सिंह एडिशनल कमिश्नर मेरठ, विद्यालय के डायरेक्टर प्रीतिश कुमार सिंह , मैनेजर शाल्विक जैन ,शिवानी जैन, प्रधानाचार्या अलका शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद संस्कृत श्लोक प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमे बच्चों द्वारा विभिन्न राज्यों जैसे महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, कश्मीर, राजस्थान, मराठी तथा दक्षिण भारतीय आदि विभिन्न राज्यों की झलक अपने नित्य द्वारा प्रस्तुत की। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही ईश्वर चंद्र गंभीर और चंद्रशेखर मयूर द्वारा कवि सम्मेलन और एम.पी. अंसारी द्वारा आयोजित मैजिक शो का भी आयोजन किया गया जिसका कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने खूब आनंद उठाया। कार्निवल में छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
इस मौके पर स्कूल में डांस , सिंगिंग , पेंटिंग , फैशन शो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में स्टूडेंट्स का उत्साह और उमंग देखते ही बना। नन्हे-मुन्नें बच्चों के लिए झूले लगाए गए। छात्रों द्वारा कई स्टालें भी लगाई गई जिसमें उनके द्वारा विभिन्न खेल खिलाए गए।लकी कूपन का भी आयोजन किया गया । इस कार्निवाल में बच्चों के अभिभावकों ने भी तरह-2 के खेल खेले और कार्यक्रम का आनंद लिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न बंपर प्राइज भी दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रीतिश कुमार ठाकुर , मैनेजर शाल्विक जैन, प्रधानाचार्या अल्का शर्मा जी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद दिया ।