
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय परिसर में वैटनरी क्लीनिकल कॉपलैक्स के सभागार में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनायी गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति डा.के.के. सिंह , विशिष्ट अतिथि प्रो.वी.के. त्यागी, विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, कुलसचिव डा. रामजी सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. डी.के. सिंह, समस्त अधिष्ठातागण, निदेशक शोध डा. कमल खिलाड़ी, वित्त नियन्त्रक पंकज कुमार चतुर्वेदी और अन्य गणमान्य लोंगो ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की । अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.डी.के. सिंह ने स्वागत भाषण में छात्रों से जीवन को सफल बनाने हेतु अटल बिहारी वाजपेयी के अनमोल विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र एवं स्वस्थ्य समाज के निर्मा में अपनी भूमिका एवं योगदान सुनिष्चित करने हेतु आहवान किया । कुलपति डा.के.के. सिंह ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा लिखित रजत कणों से सभागार में उपस्थित जनमानस को अवगत कराते हुए उनके विचारों को व्यवहारिक जीवन में अपनाने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि प्रो. वी.के त्यागी ने श्री वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके राजनीतिक एवं प्रशासनिक कौशल को उल्लेखित करते हुए राष्ट्रनिर्माण में उनकी भूमिका का बखान किया । विश्वविद्यालय के छात्र -छात्राओं ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखें । कार्यक्रम का संचालन डा० शिवानी साहू द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद प्रस्ताव कुलसचिव डा. रामजी सिंह द्वारा किया गया । इस अवसर पर डा.विवेक, डा. टी.के. सरकार, डा. देवाशिस राय, डा.विनीता वर्मा, डा.अलका मिश्रा, डा.कृतिका सिंह, डा.अजीत कुमार सिंह, डा.एम.वी. जितिन, डा. मनोज कुमार सिंह, रितुल कुमार, सी.पी. सिंह, अतुल कुमार आदि उपस्थित थें ।