
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम स्वाभिमान सेना पंडित अजय भारद्वाज भराला के नेतृत्व में पल्लवपुरम स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदान, प्रसाद व भंडारा वितरण उसके उपरांत एक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि पंडित सुनील भराला, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने पंडित अटल बिहारी वाजपेई के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि करके किया। कार्यक्रम में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया, इसके उपरांत मुख्य अतिथि पंडित सुनील भराला ने सभी रक्तदाताओं को फल और जूस देकर उनका हौसलावर्धन किया। इसके उपरांत सैकड़ो लोगों को प्रसाद वितरण किया गया और इसके झुग्गी बस्तियों परिवारों में प्रसाद वितरित किया। इसके उपरांत कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। आगामी महाकुंभ मेले को लेकर रूप रेखा ओर दिशा निर्देश दिए गए। प. सुनील भराला ने अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज अटल बिहारी वाजपेई की 100 वीं जयंती मनाई जा रही है और इसी दिन यहां दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धा सुमन अर्पित की। उन्होंने कहा कि पंडित अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन पूरा देश ’सुशासन दिवस के रूप में मना रहा हैं।