मेरठ। बुढाना गेट स्थित इस्माईल नेशनल महिला पी.जी. कॉलेज की रेंजर्स कमेटी द्वारा ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अनीता राठी की अध्यक्षता किया गया। मुख्य वक्ता डा. शुभ्रा त्रिपाठी ने रेंजर्स मंे प्रतिभाग करने के लाभ व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रेंजर्स को दैनिक जीवन मंे काम आने वाली परिस्थितियों के लिए प्रशिक्षित किया जाता है । प्रतिभाग करने पर राज्यपाल और राष्ट्रपति पदक भी प्राप्त कर सकते हैं जिनके अधिभार अंक का लाभ प्रवेश प्रक्रिया मंे एवं सेवायोजन मंे मिलता है। कार्यक्रम मंे छात्राओं से रजिस्ट्रेशन फार्म भरवाएं गए तथा बीएसए प्रतियोगिता की विजयी छात्राओं का प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. विनेता, प्रभारी, मनोविज्ञान विभाग रहीं। कार्यक्रम का सयोजन रेंजर्स समिति प्रभारी डा. स्वर्णा ने किया। कार्यक्रम का संचालन कु. महिमा चौधरी तथा डा. सारिका शर्मा ने किया। कार्यक्रम में लगभग 80 छात्राओं ने प्रतिभा प्रतिभाग किया ।