ग्रेटर नोएडा । मथुरा स्थित जीएलए विश्वविद्यालय ने ग्रेटर नोएडा में पहला ऑफ कैंपस खोल दिया है। कैंपस में प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। करीब 475 निजी विश्वविद्यालयों में से केवल जीएलए राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) से ए प्लस ग्रेड मिला। विश्वविद्यालय को ऑफ कैंपस खोलने का अनुमोदन मिला है। यह अनुमोदन यूनिवर्सिटी को एकेडमिक विजन प्लान, नए नए कोर्स, उत्कृष्ट शिक्षक, इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी, वित्तीय संसाधनों के बेहतर होने पर मिला है। जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने बताया कि संस्थान का ग्रेटर नोएडा में यह पहला ऑफ कैंपस है, जिसे यूजीसी से मान्यता मिली है। इस कैंपस में सभी सुसज्जित व्यवस्थाएं रहेंगी, जो जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में संचालित है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को सांस्कृतिक परिदृश्य, क्लबों, एवं छात्रवृत्ति परिवहन सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के एल्यूमिनाई अमेजन, फेसबुक, गू ग ल माइको सॉफ्ट एप्पल, नेस्टले, एडीडास, टाटा, रिलायंस, एचएसबीसी, हिताची, वॉलमार्ट, सिस्को, बैंक ऑफ अमेरिका जैसी दिग्गज कंपनियों में उच्च पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जीएलए के नए कैंपस की ग्रेटर नोएडा में शुरुआत होने से दिल्ली, हरियाणा, मेरठ, अलीगढ़, के गाजियाबाद, बुलंदशहर स्थानीय विद्यार्थियों के लिए जीएलए के ऑफ कैंपस से शिक्षा ग्रहण करना और आसान होगा। जीएलए विश्वविद्यालय राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) से ए प्लस ग्रेड प्राप्त है।