मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविघालय में ललित कला विभाग की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि डॉ राजकुमार सांगवान एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर संगीता शुक्ला कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर बीरपाल सिंह, चीफ प्रॉक्टर एवं डॉ प्रदीप चौधरी ,असिस्टेंट चीफ प्रॉक्टर रहे। इस अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन कर गदगद हुए बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित विद्यार्थी कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने समन्वयक प्रोफेसर अलका तिवारी को कलात्मक कौशल पूर्ण प्रदर्शनी लगाने के लिए शुभकामनाएं ।
प्रदर्शनी में फैशन डिजाइनिंग और टेक्सटाइल डिजाइनिंग पाठ्यक्रमों के स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गई पारंपारिक पोशाकों तथा विभिन्न प्रकार के टैक्सटाइल्स, एंब्रॉयडरी, कपड़ों पर की गई ब्लॉक प्रिंटिंग, एवं मैक्रामे डोरी से बनाए गए बैग, वेस्टर्न ड्रेस, प्लांट होल्डर बनाने वाले विद्यार्थियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए विद्यार्थियों की और संबंधित शिक्षकों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उनको क्षेत्र में अवसर तथा उनके कला कौशल को विस्तार प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉक्टर पूर्णिमा विशेष डॉक्टर शालिनी का विशेष योगदान रहा।