मेरठ। कल्याणं करोति मेरठ कैन्ट जनरल अस्पताल बेगमपुल मेरठ छावनी में कल्याणं करोति मेरठ के 30 वें स्थापना दिवस एवं पूज्य सन्त विनोबा भावे जी की 130 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूज्य सन्त विनोबा भावे के चित्र पर माल्यार्पण करके पुष्पांजलि अर्पित की गई। बतादे कि कल्याणं करोति मेरठ की स्थापना सन् 1994 में पूज्य सन्त विनोबा भावे के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर की गयी थी। अनुराग दुबलिश, उपाध्यक्ष कल्याणं करोति मेरठ ने सन्त विनोबा भावे जी के जीवन पर प्रकाश डाला । मेजर जनरल वी.के. तिवारी (से.नि.), अध्यक्ष, कल्याणं करोति मेरठ द्वारा संस्था में किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कल्याणं करोति मेरठ प्रत्येक वर्ष 56-60 निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित करती है। पिछले वर्ष 17576 नेत्र रोगियों की जांच कर 1321 मोतियाबिन्द ऑपरेशन किये गये । 8757 नेत्र रोगियों की चश्में की जांच कर 5203 नेत्र रोगियों को चश्में वितरित किये गये।
इसके साथ-साथ दिव्यांग सहायता के शिविर भी आयोजित किये गये। कार्यक्रम का संचालन नीता दुबलिश द्वारा किया गया। इस अवसर पर कल्याणं करोति मेरठ द्वारा 08 नेत्र रोगियों के निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन कर निःशुल्क दवाईयां व काला चश्मा वितरित किये गये एवं 16 वृद्धजनों को निःशुल्क कान की मशीन वितरित की गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरीभूषण अग्रवाल, कर्नल पाल प्रमोद, प्रतिभा पाल, अदित दुबलिश, डा. के.सी. गुप्ता, डा. पी.पी. मित्तल, रामपाल वर्मा, ई. एस.एन.बन्सल, विजय कुमार कंसल, डा. अशोक अरोड़ा, डा.सुशील कुमार, आर.के. अग्रवाल उपस्थित रहे।