
सहारनपुर संवाददाता। लम्बे समय से भुगतान न किए जाने के विरोध में वेन्डर ठेकेदारों आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए एनकेजी इनफरास्ट्रक्चर लिमिटेड कम्पनी को पूरा भुगतान करने के लिए निर्देशित करने की मांग की। कम्पनी के वेन्डर ठेकेदारों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वह जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सहारनपुर में कार्य कर रही कम्पनी एन.के.जी. इनफरास्ट्रक्चर लिमिटेड में कार्यरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि लम्बे समय से हम सभी ठेकेदारो का भुगतान नही किया जा रहा है। अधिकतर ठेकेदारो ने कर्ज पर पैसा लेकर लगा रखा है तथा सभी ठेकेदारो की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गई है। हम ठेकेदारो से जुडे हुये मजदूर वर्ग के पैसे भी नही दिये जा रहे है। जिसके कारण हर रोज ठेकेदारो के घर पंचायत हो रही है, जिसके कारण ठेकेदार बहुत ज्यादा मानसिक तनाव में है। इस सम्बन्ध में जब हम ठेकेदार लोग गाजियाबाद एन.के.जी. के ऑफिस में पैसे मांगने जाते है तब वहां से हमे वहां से भगा दिया जाता है। इस सम्बन्ध में हम सभी लोग कई बार जल निगम के अधिशासी अभियन्ता (ग्रामीण) से मिल चुके है तथा उनके द्वारा भी कम्पनी को भुगतान के लिये कई बार निर्देशित किया जा चुका है। परन्तु कम्पनी भुगतान नही कर रही है। उन्होंने मांग की कि एन.के.जी. कम्पनी को पूरा भुगतान करने के लिए निर्देशित किया जाये। ज्ञापन देने वालो में आयुष गर्ग, खुशी मलिक, सुभाष सिंह, काजल, संजीव, अमित, शहनवाज, सद्दाम, फैयाज, असलम, जुबेर आदि मौजूद रहे।