मेरठ। आधुनिक समय में छात्र छात्राओं को तकनीकी रूप से सक्षम होना जरूरी है। इससे वे जीवन को दिशा दे सकेंगे। वहीं देश के विकास में भी अहम योगदान दे सकेंगे। ये विचार मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने मेरठ कॉलेज के रामकुमार गुप्ता सभागार में व्यक्त किये। वहीं, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत एम कॉम एवं एम एड के छात्र – छात्राओं को टैबलेट वितरित किए। वहीं, विशिष्ठ अतिथि प्रबंध समिति के सचिव विवेक गर्ग ने कहा कि सरकार इस योजना के जरिये छात्रों को तकनीकी रूप से कुशल बनाना चाहती है। वहीं, छात्र छात्राएं कॉलेज की उन्नति में भी योगदान दें।
प्राचार्य प्रो युद्धवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को टैबलेट देकर उनका विकास करना चाहती है। इसलिए छात्रों की जिम्मेदारी है कि वे टैबलेट का सदुपयोग करें। जिससे वे ज्ञानवर्द्धन कर रोजगार पा सकें। प्राचार्य प्रो युद्धवीर सिंह एवं अधिष्ठता प्रो सीमा पंवार ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं डायरी देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में शिक्षकों का अहम सहयोग रहा।