मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक कॉलेज, मेरठ कॉलेज मेरठ के प्रबंध तंत्र के मंत्री डॉ ओ.पी.अग्रवाल के नेतृत्व में मेरठ कॉलेज ने पिछले 3 साल में अनेक उन्नति हासिल की है । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरठ कॉलेज मेरठ के छात्र और छात्रों के द्वारा अनेक पदक हासिल किए गए हैं। ओलंपिक गेम में भी मेरठ कॉलेज की छात्र-छात्रा भागीदारी कर रहे हैं। 17 अगस्त 2024 को मेरठ कॉलेज मेरठ में बार काउंसिल आफ इंडिया, भारत के द्वारा पंचवर्षीय बी ए एलएलबी कोर्स की मान्यता के संबंध मे निरीक्षण किया गया। जैसा कि सर्व विदित है की मेरठ कॉलेज मेरठ, विधि विभाग की शिक्षा में देश में अग्रणी रहा है। 1947 में आजादी के बाद से आज तक लोअर कोर्ट से लेकर प्रदेशों के उच्च न्यायालय एवं भारत के उच्चतम न्यायालय तक मेरठ कॉलेज मेरठ के छात्र रहे हैं। मेरठ कॉलेज मेरठ विधि के क्षेत्र में सरकार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मेरठ कॉलेज के मंत्री डॉ ओपी अग्रवाल ने बताया की 1892 से लेकर 1947 तक और 1947 से लेकर 2024 तक मेरठ कॉलेज की भूमिका भारत के इतिहास में स्वर्णिम पंक्तियों में अंकित है। मेरठ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह ने बताया कि बार काउंसिल आफ इंडिया का यह पहला निरीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया गया है और मेरठ कॉलेज मेरठ में बीए एलएलबी कोर्स भी वर्तमान सत्र से संचालित होगा।