मेरठ। रक्षाबंधन के पर्व पर चौधरी चरण सिंह कारागार के मुख्य द्वार पर सुबह से ही बहनों की भाइयों को राखी बांधने के लिए लाइन लग गई। जेल प्रशासन के द्वारा लाइन बनाकर सभी को अंदर प्रवेश दिया गया। जेल में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर बहनों ने उनसे अपराध छोड़ने का वचन लिया,। इसके साथी जेल में जिन महिलाओं के भाई नहीं आ सके उन्हें अधीक्षक को अपना भाई बांधकर राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराया । जेल अधीक्षक विदेश राज शर्मा ने बताया कि सुबह 7 बजे से शाम पौने सात बजे तक, बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया, । उन्होंने बताया कि इस दौरान 53 जेल अधिकारियों को बंदी रक्षों की ड्यूटी लगाई गई, इस अवसर पर 1140 बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। जिला अधीक्षक ने कहा जो बहने राखी और मिठाई नहीं ला सके उन्हें जेल प्रशासन की तरफ से राखी और मिठाई दी गई। जेल प्रशासन द्वारा परिसर के बाहर गेट पर टेंट लगाया गया। यहां बहनों के लिए चाय नाश्ता बिस्किट पानी का इंतजाम किया ।