नई दिल्ली एजेंसी। दिल्ली शुक्रवार को भी देश का सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है। राजधानी के आनंद विहार, बवाना, मुंडका और वजीरपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार रहा। हालांकि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सुबह 7 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 371 दर्ज किया गया, जो 2 दिन पहले बुधवार के एक्यूआर 419 से थोड़ा बेहतर है। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों से अलग-अलग वक्त पर काम करने के निर्देश दिए हैं, ताकि पॉल्यूशन पर कंट्रोल किया जा सके। कर्मचारियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने और कार पूलिंग के भी निर्देश दिए हैं। इससे पहले दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम भी अपने दफ्तरों की टाइघ्मिंग बदल चुकी है। एनएमडीसी ने प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए नाइट क्लीनिंग ड्राइव शुरू की। इसके तहत कई इलाकों में रात में ही सफाई कर्मचारी सफाई करते दिखे।