मेरठ। शिव सेना का 58वाँ स्थापना दिवस शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे मेरठ इकाई द्वारा छीपी टैंक स्थित शिव सेना कार्यालय परर बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यू.पी. प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कार्यालय पर भगवा झण्डा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा यादगारपुर निवासी सुमित वैश्य को शिव सेना का प्रथम सदस्य बनाकर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे द्वारा आज ही के दिन मुंबई में 1966 को शिवसेना की स्थापना की, तब से लेकर आज-तक शिव सेना ने भारतीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाकर दिखा दिया कि महाराष्ट्र में शिव सेना को अनदेखा करके नहीं चला जा सकता । राजनैतिक भ्रष्टाचार ने शिव सेना को दो भागों में बांट कर कमजोर करने का प्रयास किया था लेकिन शिवसेना (उद्धव गुट) ने लोकसभा में नये नाम और चिन्ह के बाद भी 9 सीटों पर विजय पाकर सब को चैका दिया।
उन्होंने कहा कि मेरठ जिला व महानगर इकाई को 50-50 हजार नये शिव सैनिक बनाकर पूरे मेरठ में कुल एक लाख नये शिव सैनिक तैयार करने है। इस अवसर पर अवनीश आर्य, मास्टर अजीज ठेकेदार, पंकज गुप्ता, प्रदीप सक्सेना ओमवीर शर्मा,सरफराज, शादाब, वकील, जसवीर सिंह, मुन्ना अमरनाथ, बन्टी, नवाबद्दीन, रजत सिंह, मोनू कुमार इसराइल, उमर, बिक्की, नरेश, गुलदीप बिरजू, दिलशाद, वसीम, रिजवान चैधरी, नदीम चैधरी, अजमल, मौसम, गुलफाम, मइनुद्वीन, सद्दाम, नौशाद, शमशाद, अमित पाल, मुजाहिद, अलीशा, आस मौ, गुलशन कुमार, नन्द कुमार, प्रदीप कुमार, रामसिह यादव, आदि उपस्थित रहे।