मेरठ। जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में 15 जून से 21 जून 2024 तक योग सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जनपद के विभिन्न स्थानों पर योग सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। विदित हो कि योग सप्ताह का प्रारंभ मेरठ के ऐतिहासिक स्थल शहीद स्मारक से प्रारंभ हुआ था।
इसी क्रम में आज ईलम सिंह टर कॉलेज निकट, भोले की झाल पर योग सत्र का आयोजन किया। जिसमें आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सामान्य योग प्रोटोकॉल ग्रीवा संचालन , स्कंद संचालन, कटी चालान, ताड़ासन,वृक्षासन,भद्रासन,उष्ट्रासन,शशांक आसन तथा अनुलोम विलोम, भ्रामरी आदि प्राणायाम का अभ्यास योगाचार्य अनिरुद्ध तथा रिशु चैधरी ने कराया ।
इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “स्वयं एवं समाज के लिए योग’” है । कार्यक्रम में पूर्व विधायक जितेंद्र सतवाई ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े गौरव का विषय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने योग जैसी प्राचीन भारतीय परंपरा को योग दिवस के रूप में मान्यता देकर विश्व कल्याण की दिशा में उत्तम कार्य किया है । योग ही एकमात्र ऐसी विधा है जिसके माध्यम से तन, मन तथा मस्तिष्क को स्वस्थ रखा जा सकता है। आयुष विभाग द्वारा योग के प्रचार प्रसार में किया जा रहे कार्यों की प्रशंसा की । कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरज कुमार ने किया ।
इस अवसर पर जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव मलिक, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी ,डॉ रेनू कार्यक्रम समन्वक ,विकास तोमर योग प्रशिक्षक संजीव कुमार, डॉ रितु सांगवान,पूजा चैधरी , उमा, मोनिकास,जोगेंद्र सिंह, भूपेंद्र कुमार यादव, पूजा शर्मा, डॉ मीनू अग्रवाल , डॉ शशि बाला, डॉ सर्वेश, डॉ प्रीती पवार,डॉ निम्मी टैगोर,लोकेश,जीशान अली,रामकुमार, नरेश, वसीम अकरम,संदेश सुभाष,वसीम योग प्रशिक्षिक पूजा चैधरी,संजय कुमार, शिव पुंडीर, दीपा, मनोज, राहुल,दीपक उपस्थित रहे ।