चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मंडल स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन।
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के नेताजी सुभाषचन्द्र बोस प्रेक्षागृह में मेरठ, मुरादाबाद व सहारनपुर मण्डल की मंडल स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन कृषि उत्पादन आयुक्त उ0प्र0 शासन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सरकार द्वारा कृषकों को समय से उन्नत बीज, उर्वरक एवं विद्युत आपूर्ति कर फसलों की उत्पादकता एवं कृषकों की आय बढाने हेतु कृत संकल्पित है। कृषकों का नलकूप बिजली बिल शून्य किया गया है, 60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर सिंचाई पम्प उपलब्ध कराये जा रहें है।
प्रदेश में 7000 कु0 ढैंचा बीज एवं जिंक सल्फेट अनुदान पर उपलब्ध कराये गये है। देश में 4.5 लाख कृषकों दहलन एवं तिलहन के बीज मिनीकीट निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहें है। कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि सरकार मण्डलीय, जनपदीय तथा विकास खण्ड स्तर पर गोष्ठी आयोजित कर कृषकों तक तकनीकी ज्ञान तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रही है। कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उ0प्र0 द्वारा 600 लाख टन अनाज का उत्पादन किया जाता है जो देश के कुल उत्पादन में गेहॅू का 38 एवं चावल का 15 प्रतिशत है। उ0प्र0 द्वारा 1000 टन सब्जी एवं फल का उत्पादन भी किया जाता है। कृषकों को आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान आने वाली गोष्ठी से पूर्व कराने का प्रयास किया जायेगा।
अध्यक्ष, विद्युत वितरण निगम आशीष गोयल उ0प्र0 द्वारा कृषकों को सुचारू विद्युत आपूर्ति हेतु कराये जा रहें कार्यो से अवगत कराया गया। विद्युत नलकूपों का 1 अप्रैल 2023 से शून्य बिल प्राप्त करने हेतु सभी कृषकों से विद्युत विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराने की अपेक्षा की गई।
आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे. एवं आयुक्त सहारनपुर मंडल सहारनपुर डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद द्वारा खरीफ की फसलों की उत्पादकता बढाने हेतु जनपदों द्वारा कृषि निवेशों की व्यवस्था के विषय में विस्तृत जानकारी उपालब्ध करायी गई ।
गोष्ठी मे कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों डा. आदेश कुमार, डा. संदीप चौधरी एवं डा. जितेन्द्र आर्य द्वारा खरीफ में उगाई जाने वाली दलहनी, तिलहनी एवं गन्ने की फसल के साथ संहफसली एवं प्राकृतिक खेती के मुख्य विन्दुओं की जानकारी कृषकों को दी गई।
तीनों मंडलों के विभिन्न जनपदों से आये कृषकों धर्मेन्द्र मलिक मुजफ्फरनगर ,श्यौदान सिंह ,गजेन्द्र सिंह मेरठ ,महबूब अली शामली ,दिगम्बर सिंह व शरद कुमार बिजनौर ,गुरूवचन सिंह अमरोहा , पवन कुमार हापुड आदि कृषकों द्वारा कृषि से सम्बन्धित जनपद की समस्याओं को उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
कृषकों द्वारा गन्ने का समय से भुगतान कराने, विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने, कृषि यंत्रों के लक्ष्यों में वृद्वि कराने, कृषि रक्षा रसायनों की एमआरपी निर्धारित करने, तार बाड़ योजना पर अनुदान अनुमन्य कराने आदि समस्याओं से अवगत कराया गया। पदम श्री पुरस्कार प्राप्त भारत भूषण त्यागी बुलन्दशहर एवं सेठ पाल सिंह सहारनपुर द्वारा भी अपने अनुभव कृषकों के समक्ष साझा किये गये।
गोष्ठी का संचालन डा. अमरनाथ मिश्रा संयुक्त कृषि निदेशक मेरठ मण्डल मेरठ एवं राजीव कुमार सिंह जिला कृषि अधिकारी मेरठ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभी कृषकों, मंडलीय अधिकारियो का गोष्ठी में प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा गोष्ठी का समापन किया गया।