
मेरठ विशेष संवाददाता। जिले में होने वाली शोभा यात्राओं के लिए कार्यकर्ताओं से अनुशासन बनाए रखने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। विभाग मंत्री गौरव गर्ग ने उपस्थित भक्तों का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने संगठन को ग्राम स्तर तक विस्तारित करने का आह्वान किया। उन्होंने हर शनिवार और मंगलवार को मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ करने का निवेदन किया। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमें हनुमान जी के जन्मोत्सव को उत्साह से मनाना चाहिए। उन्होंने भगवान राम की भक्ति और सेवा के आदर्शों पर चलते हुए सनातन धर्म की रक्षा का आह्वान किया। मवाना के नगर अध्यक्ष अंकुर रस्तोगी ने भक्तों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में सहभागिता की अपील की। कार्यक्रम में आरव रस्तोगी, दक्षकुमार, अशोक कुमार, विवेक रस्तोगी, सौरभ, विपिन चौहान, राहुल राजवंशी, मोनू सिंह, अक्षित राणा और सचिन शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बाकी शेष पेज चार पर देखें…