
मेरठ संवाद सूत्र। जनपद में अपराध नियंत्रण को लेकर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम रहने के कारण इंचौली थाने की लावड़ चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है, साथ ही इंचौली थाना प्रभारी को भी लाइन हाजिर कर दिया। नितिन पांडे को थाना प्रभारी इंचौली बनाया गया है।
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। लावड़ चौकी इंचार्ज विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, सिपाही रोहित, मनीष, संदीप, मुनेश और शुभम के ऊपर निलंबन की कार्रवाई की गई है। वहीं इंचौली थाने के इंस्पेक्टर अतुल कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। सर्विलांस प्रभारी नितिन पांडे को थाना प्रभारी इंचौली नियुक्त किया गया है।
कप्तान ने पहले भी की है पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई: इससे पहले भी एसएसपी ने इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की थी। नौचंदी थाना क्षेत्र के एक नाले में गोवंश के अवशेष मिलने पर फूलबाग कॉलोनी चौकी के सभी कर्मचारियों को निलंबित किया था। इसके अलावा गोकशी रोक पाने में नाकाम होने पर सरूरपुर थाने की हर्रा खिवाई चौकी का पूरा स्टाफ भी निलंबित किया जा चुका है। एसएसपी की इस सख्त कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि गोकशी और अपराध को रोकने में विफल रहने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। जनवरी में सकौती चौकी को किया था सस्पेंड: इससे पहले जनवरी 2025 में भी एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने गोकशी रोकने में नाकाम 7 पुलिसवालों पर एक्शन लिया था। इसमें 3 दरोगा सहित 7 पुलिसवालों को सस्पेंड किया था। एसएसपी विपिन ताडा ने सकौती चौकी के पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर किया था। इसमें दारोगा अजीत सिंह, ट्रेनी दारोगा वरूण कुमार, ट्रेनी दारोगा सचिन बाबू, हेड कांस्टेबल अभिषेक कुमार, हेड कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल सद्दाम, कांस्टेबल प्रताप शामिल थे। विपिन ताडा 2012 बैच के आईपीएस अफसर: विपिन ताडा 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वो मूल रूप से जोधपुर के राजस्थान के रहने वाले हैं। विपिन टाडा ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। उनके पिता पेशे से वकील हैं। इसके अलावा वह मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर और पूर्व मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सतपाल सिंह के दामाद हैं।