खरखौदा। नशा विरोधी पखवाड़ा के अन्तर्गत डा भीमराव अम्बेडकर भवन ग्राम-कौल में विभागीय प्रदर्शनी लगायी गयी। प्रदर्शनी में विभिन्न पोस्टरों एवं स्लोगनों के माध्यम से ग्रामीण जनसमुदाय को नशें के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को दर्शाया गया। प्रदर्शनी स्थल पर एक मद्यनिषेध संगोष्ठी आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता अतुल त्यागी, ब्लाँक प्रमुख खरखौदा द्वारा की गयी। अध्यक्षता करते हुए अतुल त्यागी ने गोष्ठी में ग्रामीण जनसमुदाय को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर के द्वारा बताया गया, कि हमारे समाज में विभिन्न नशीले पदार्थों का प्रयोग किया जा रहा है। युवाओं को नशे से बचाना हमारा कर्तव्य है। इसके पश्चात गोष्ठी में आलोक कुमार, उप क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी मेरठ,विक्रांत ने अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने नशे से होने वाली हानियों से ग्रामीण जनता को अवगत कराया। ग्रामीण युवाओ के मघ्य विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराकर विजयी प्रभिागियों को मुख्य अतिथि सरबजीत सिहं कपूर के द्वारा पुरस्कृत किया गया। ग्रामीण जन समुदाय के मध्य जादू शो कार्यक्रम के माध्यम से नशे की हानियों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ दिलायी गयी।
अंत में एक मद्यनिषेध रैली निकाली गयी, जिसको मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिहं कपूर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रमों में जितेंद्र, कुमार व बुलबुल, भावेश आदि रहे।