मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय, विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं वी.जी.आई. मेरठ के संयुक्त तत्त्वाधान में संस्थान में एक ‘वृहद रक्तदान शिविर’ का शानदार आयोजन किया गया, जिसमे संस्थान प्रबंधन, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए 108 (एक सौ आठ) यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने संस्थान परिसर में हाथों में तख्तियां लेकर लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया एवं रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाने की शपथ दिलायी ।
वैंकटेश्वरा संस्थान के ब्लड बैंक (ब्लड सेन्टर) में आयोजित ‘वृहद रक्तदान शिविर’ एवं जागरूकता सेमिनार का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, मुख्य वक्ता डा. महेन्द्र सिंह , पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डा. गरिमा भटनागर एवं कम्युनिटी विभाग के डा. बी.एन.सिंह, डा. रवि शाश्त्री, डा. हबीब उर रहमान, डा. सची अहलावत आदि ने फीता काटकर एवं सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद शुरू हुए ‘मेगा रक्तदान शिविर’ मेंसंस्थान के स्टाफ एवं मेडिकलप्रबंधन के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान करते हुए 108 (एक सौ आठ) यूनिट रक्तदान कर लोगो का जीवन बचाने की शपथ लीे।
डा. महेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान द्वारा प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं, ट्रॉमा एवं विभिन्न सर्जरी में रक्त की अनुपलब्धता के कारण होने वाली दस लाख मौतों को रोका जा सकता है । समूह संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने कहा कि मतदान, गौदान (गाय-दान), कन्यादान को हमारे देश में‘श्रेष्ठ दान माना गया है पर ‘रक्तदान’ को ‘सर्वश्रेष्ठ’ दान की श्रेणी में रखा गया है, क्योकि इसके द्वारा आप जरूरतमंद को नया जीवन देते हैे। उन्होंने सभी से स्वयं रक्तदान करने के साथ-साथ दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस अवसर पर ग्रुप एडवाइजर आर.एस.शर्मा,डा. हबीब उर रहमान, एस.एस. बघेल, डा. कोमल सैनी, डा. रवि शाश्त्री डा. सची अहलावत, डा. स्नेहा गौतम, डा. नौशाद, डा. अश्विनी रंजन, डा. सौरभ शर्मा, डा. सौरभ गर्ग, सिल्वा अभिनव, कुशाग्र सिंह, नवनीत, मनीष, सुदेश चौधरी, डा. रूपायन सिंह एवं हॉस्पिटल मार्केटिंग निदेशक एम. ए.चौधरी, फरहीन, नर्सिंग हेड ज्योति वाजपेयी, मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।