
वाराणसी एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर शुक्रवार को काशी पहुंचे, जहां उन्होंने 3384 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला वाराणसी दौरा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने काशी की जनता को संबोधित किया।
इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे. वाराणसी की जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि मैं काशी का हूं, काशी मेरी है। हालांकि, अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचने के साथ ही नरेंद्र मोदी को ने 19 वर्षीय युवती के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना के बारे में जानकारी ली। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, वाराणसी पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री को पुलिस आयुक्त, संभागीय आयुक्त और जिला मजिस्ट्रेट ने शहर में हुई हालिया आपराधिक बलात्कार की घटना के बारे में जानकारी दी। इसमें कहा गया, ष्उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित उपाय लागू करने के निर्देश दिए। 19 वर्षीय छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के सिलसिले में कम से कम नौ लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पीड़िता के पिता के अनुसार, वह 29 मार्च को अपने दोस्त से मिलने के लिए घर से निकली थी। वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत आज विकास और विरासत, दोनों को एक साथ लेकर चल रहा है। इसका सबसे बढ़िया मॉडल हमारी काशी बन रही है। यहां गंगा का प्रवाह है और भारत की चेतना का भी प्रवाह है।
उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा उसकी विविधता में बसती है और काशी उसकी सबसे सुंदर तस्वीर है। काशी के हर मोहल्ले में एक अलग संस्कृति, हर गली में भारत का एक अलग रंग दिखता है। मुझे खुशी है कि काशी-तमिल संगमम् जैसे आयोजन से एकता के ये सूत्र निरंतर मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज काशी होकर जो भी जाता है, वो यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर की, यहां की सुविधाओं की बहुत प्रशंसा करता है। हर दिन लाखों लोग बनारस आते हैं, बाबा विश्वनाथ का दर्शन करते हैं, मां गंगा में स्नान करते हैं। हर यात्री कहता है- बनारस, बहुत बदल गया है।