
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा.वी.के. सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 अंतर्गत ओडीएफ प्लस मॉडल गांव बनाये जाने हेतु सेग्रीगेशन शेड के संचालन एवं रख-रखाव पर विचार किया गया, जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि सभी आरआरसी पूरी क्षमता के साथ संचालित किये जाये। गांव में गंदगी फैलाने वालो के विरूद्ध नोटिस जारी किये जाये तथा उनसे सुविधा शुल्क वसूलने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होने सामुदायिक शौचालयो की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये उन्हें पूर्ण रूप से संचालित कराये जाने के निर्देश दिये। समस्त बीडीओ को ब्लॉक परिसर साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये गये। उन्होने ब्लॉक में निर्मित शौचालयो का स्थलीय सत्यापन एवं निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव, सभी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।