
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आंधी-तूफान-बारिश के कहर ने जिलेभर के किसानों की कमर तोड़कर रख दी है ।
इस त्रासदी को देखते हुए भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने जिलेभर के किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि मेरठ का किसान तुफान से हुए नुकसान का आंकलन तैयार करे, फसल बर्बाद होने पर कोई किसान गलत कदम ना उठाए, यूनियन उसके नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से दरख्वास्त लगायेगी व पूरी होने तक किसान के साथ रहेगी । अनुराग चौधरी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन मेरठ इस प्राकृतिक आपदा पर सरकार की संवेदनशीलता को देख रही है।
इस तुफान ने बहुत से किसान को बर्बाद भी किया है, अतः जिलेभर के सभी अधिकारी सभी तहसील ब्लाक गांव मे उपस्थित रहकर प्रभावित किसानों का सकारी मदद के प्रति विश्वास जगाएं ।