
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मधुर स्वर लहरियों के बीच न रूकने वाली तालियों की गड़गड़ाहट, जगमगाती लाइटों के साथ मंच पर मौजूद सितारों को देखकर उत्साहित छात्र, वंस मोर की आवाज से गूंजता सेमिनार हाल, ऐसा ही नजारा था आईआईएमटी विश्वविद्यालय में जहां बिग बॉस के 18 वें सीजन में अपनी फैन फालॉइंग बना चुके अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और प्रसिद्ध गायक व डायरेक्टर राम जी गुलाटी अपनी नए एलबम के गाने काला शा काला का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे। छात्रों का उत्साह देख रोमांचित हुए अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह ने स्टेज से उतर कर छात्रों के बीच जाकर डांस भी किया।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आज छात्रों के बीच बेहद उत्साह था। और हो भी क्यों न, बिग बॉस में नाम कमाने के बाद अब टीवी जगत में अपना परचम लहराने वाले अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह तथा प्रसिद्ध गायक व डायरेक्टर राम जी गुलाटी उनके बीच जो आ रहे थे। आईआईएमटी समूह के प्रबंध निदेशक डॉ0 मयंक अग्रवाल ने अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और प्रसिद्ध गायक और डायरेक्टर राम जी गुलाटी का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। डॉ0 मयंक अग्रवाल ने दोनों कलाकारों के सौम्य व्यवहार की प्रशंसा करते हुए उनकी एलबम की सफलता की कामना की। खचाखच भरे आईआईएमटी के मुख्य सभागार में छात्रों की दीवानगी ने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को रोमांचित कर दिया। मंच पर अपने गाने काला शा काला पर डांस करते हुए दोनों कलाकारों ने छात्रों को अपना फैन बना दिया। काला शा काला गाने के सिंगर और डायरेक्टर राम जी गुलाटी ने अपना गाना गाकर छात्रों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। वहीं दोनों कलाकार भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने मंच से उतरकर छात्रों के साथ डांस किया। छात्रों ने भी दोनों कलाकारों के साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने का मौका नहीं चूका तो अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह ने भी किसी को निराश नहीं किया। अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह तथा प्रसिद्ध गायक व डायरेक्टर राम जी गुलाटी ने रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम के माध्यम से आईआईएमटी विश्वविद्यालय और मेरठ की जनता का आभार व्यक्त किया और उनसे गाने को लाइक एंड शेयर करने की अपील की। इस अवसर पर डीडीएमसीयू के डायरेक्टर डॉ निर्देश वशिष्ठ, निदेशक प्रशासन डॉ. संदीप कुमार, डीन एक्टिविटीज डॉ लखविंदर सिंह, रेडियो आईआईएमटी की डायरेक्टर डॉ सुगंधा क्षोत्रिय, स्वयं मीडिया से आशीष गौतम, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।