
मेरठ संवाद सूत्र। सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान 5-7 हफ्ते की प्रेग्नेंट है। शुक्रवार सुबह उसे कड़ी सुरक्षा के बीच लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज लाया गया। हाई सिक्योरिटी में मुस्कान का अल्ट्रासाउंड कराया गया। करीब 2 घंटे जेल से बाहर रही। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया, जिला जेल के महिला बैरक की दो कैदियों को चेकअप और कुछ टेस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। संगीता और मुस्कान दोनों का अल्ट्रासाउंड कराया गया है। जिसमें संगीता 3 महीने और मुस्कान डेढ़ महीने की प्रेग्नेंट मिली है। गौरतलब है कि 19 मार्च से मुस्कान जिला जेल में बंद है। शुक्रवार को 20 दिन बाद मुस्कान जेल से बाहर निकली। उसने जेल से बाहर का माहौल देखा। 2 अप्रैल को मुस्कान बैरक से बाहर जेल के वीसी रूम तक गई थी, जहां उसकी पेशी हुई थी। करीब 20 मिनट वो बैरक से बाहर थी। इसके बाद वो जेल से बाहर आई। बता दे कि जेल प्रशासन और पुलिस मुस्कान की सिक्योरिटी को लेकर अलर्ट है। इसलिए उसे कड़ी सुरक्षा के बीच बहुत ही खामोशी से चेकअप के लिए लाया गया। डर था कि कहीं वकीलों की तरह डॉक्टर या जनता उस पर हमला न कर दे। मेडिकल कॉलेज में करीब 2 घंटे तक उसके तमाम चेकअप हुए। अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट तुरंत मिल गई, जबकि कुछ टेस्ट की रिपोर्ट आनी बाकी है। इस दौरान स्थानीय मेडिकल थाना पुलिस और लोकल पुलिस मौके पर तैनात रही। पूरी सिक्योरिटी के बीच मुस्कान का चेकअप कराया गया।