
हरदोई एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुर्शिदाबाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा है कि लातों के भूत बातों से नही मानेंगे। दंगाई डंडे से ही मानेंगे, जिसे बांग्लादेश पसंद है वो बांग्लादेश जाए। बंगाल हिंसा पर कांग्रेस समाजवादी पार्टी खामोश हैं। सीएम ने कहा कि बंगाल जल रहा है, वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं। दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं, सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी है। सीएम योगी ने कहा कि वक्फ की जमीनें वापस आएंगी। इस पर हॉस्पिटल बनेंगे, गरीबों के लिए मकान बनेंगे, हाइलाइट बिल्डिंग बनेंगी। यहां पर स्कूल बनेंगे, विश्वविद्यालय बनेंगे, निवेश के लिए लैंड बैंक बनेगा, लेकिन किसी को जमीन पर कब्जा करके गुंडागर्दी करने की छूट नहीं मिलेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हरदोई जिले के माधोगंज स्थित रुइया गढ़ी पहुंचे। यहां उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा नरपत सिंह के विजय दिवस समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर सीएम योगी ने 650 करोड़ की 729 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। राजा नरपत सिंह को श्रद्धांजलिः सीएम योगी ने संबोधन की शुरुआत दोपहर 12ः45 बजे की। उन्होंने देश के पहले स्वतंत्रता समर सेनानी राजा नरपत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी वीरता हम सभी को प्रेरणा देती है। साथ ही उन्होंने सभी को विजय दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पहले रोजगार का अभाव था। पहले की सरकारों में अव्यवस्था थी। हम योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। दुनिया में भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है। पहले लोगों को पलायन करना पड़ता था। आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। आप याद करिए 2017 से पहले के उत्तर प्रदेश को हर दूसरे तीसरे दिन दंगा होता था। इन दंगाइयों का उपचार ही डंडा है, बिना डंडे के मानेंगे नहीं। आप देख रहे हैं कि बंगाल जल रहा है वहां की मुख्यमंत्री दंगाइयों को शांति दूत कहती हैं लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं। लेकिन सेकुलरिज्म के नाम पर इन लोगों ने दंगाइयों को दंगा करने की पूरी छूट दे रखी है। पूरा मुर्शिदाबाद एक सप्ताह से जल रहा है सरकार मौन है ।