
मवाना संवाददाता। मवाना तहसील क्षेत्र के ग्राम पिलोना, नंगला, निलोहा और सकौती के ग्रामीणों द्वारा क्षेत्राधिकारी (सीओ) मवाना को सौंपे गए शिकायती पत्र के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि फुलावदा बाईपास के पास कुछ होटल अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं, जहाँ अनैतिक गतिविधियाँ जैसे देह व्यापार चल रही हैं।
इन होटलों के कारण स्थानीय युवतियों और छात्राओं में भय का माहौल है क्योंकि इनके पास ही तीन स्कूल और एक गर्ल्स कॉलेज स्थित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नए उम्र के युवा इन होटलों में जाकर मौज मस्ती करते हैं, जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है और माहौल खराब हो रहा है। शिकायती पत्र में यह भी बताया गया कि इन होटलों के पास संचालन के लिए कोई वैध छव्ब् नहीं है, और ना ही किसी सक्षम प्राधिकारी की अनुमति ली गई है। ग्रामीणों ने इन होटलों को तुरंत सील करने की मांग की है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई: शिकायत के बाद आज फलावदा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पुलिस अधिकारियों ने होटलों के कागजात की जांच की और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, कुछ होटलों में अनियमितताएं पाई गई हैं और संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि यदि कोई भी होटल अवैध रूप से संचालित पाया गया, तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई है और ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द प्रशासन उचित कदम उठाएगा।