
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। इस्माईल नेशनल महिला पी.जी. कॉलिज, मेरठ के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा चलाये गये दस दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स का आयोजन किया गया जिसका विषय भारत का पुरातन विज्ञान रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अनीता राठी ने की तथा कार्यक्रम का संचालन विभाग प्रभारी डॉ. दीप्ति सक्सेना ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.अनिल मलिक, भौतिकी विभाग प्रमुख ,चौधरी. चरण सिंह विश्वविद्यालय रहें। विशिष्ट अतिथि मुख्य पदाधिकारी प्रो. सचिन शर्मा, मेरठ कालिज, मेरठ रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन सभी अतिथियों ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। प्रो. मलिक ने छात्राओं को बताया कि भारत का प्राचीन साहित्य अत्यन्त विपुल है। इसमंे धर्म, दर्शन, भाषा, शिक्षा के अतिरिक्त गणित, ज्योतिष, सैन्य विज्ञान आयुर्वेद, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान व उसकी समस्त शाखाएं आदि विषय रहे हैं। भारत मंे विज्ञान का उदय 3000 वर्ष पूर्व हुआ तथा प्राचीन काल मंे ही चिकित्सा विज्ञान, खगोल विज्ञान, गणित के क्षेत्र का उदय हुआ था। प्रो. सचिन शर्मा ने बताया कि ब्रहमगुप्त व आर्यभट्ट द्वितीय और रसायन विज्ञान के नागार्जुन की खोजों मंे बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। तथा पुरातन ग्रंथों मंे धातुओं अयस्कों खादानों यौगिक का मिश्रण धातुओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में श्रीमती निशा गुप्ता, मीना व कॉलिज की समस्त शिक्षिकाओं के साथ-साथ बीएससी विभाग की समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं। अंत मंे डा. दीप्ति सक्सेना ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।