
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सेंटेनियल किड्स प्रीस्कूल शास्त्री नगर, मेरठ भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ मेरठ महानगर एवं यथार्थ हॉस्पिटल नोएडा के संयुक्त तत्वाधान में ’निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ’मुख्यातिथि’ सोमेंद्र तोमर (राज्य मंत्री,ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश), अरुण गोविल (सांसद, मेरठ-हापुड़ लोकसभा, राजेंद्र अग्रवाल (पूर्व सांसद मेरठ हापुड़ लोकसभा),अजय कुमार शर्मा (चेयरमैन, श्री राम सेंटनियल एजुकेशन फाउंडेशन), नागेंद्र प्रताप तोमर (प्रदेश, सचिव युवा वाहिनी, भाजपा), विवेक रस्तोगी (भाजपा मेरठ महानगर अध्यक्ष), स्वेता भाटिया (वी.पी, श्री राम सेंटनियल एजुकेशन फाउंडेशन) ने वृक्षारोपण करके किया। मुख्य आयोजकः-द सेंटेनियल प्री स्कूल के डायरेक्टर्स ट्विंकल जैन, विक्रांत सिंघल, (डायरेक्टर्स, सेंटनियल किड्स प्री स्कूल, डॉ आशु मित्तल, डॉ विशाल जैन, गिरीश शुक्ला (महासचिव, जागरूक नागरिक एसोसिएशन) सत्यपाल सिंह (पार्षद वार्ड-26) रहे। कैंप का शुभारंभ प्रातः 11 बजे हुआ जिसमें हड्डियों की ’कैल्शियम की जॉच ,दिल की धड़कन की जॉच , वजन की जांच बीपी व शुगर, आदि की जांच व फिजियोथेरेपी निशुल्क की गई। 300 से अधिक मरीजों की निशुल्क जांच और फिजियोथेरेपी निशुल्क की गई।
दिल, दिमाग, पेट, जिगर, गुर्दे, फेफड़े, पित की थैली रीढ की हड्डी, गठिया बाय, साइटिका, घुटने, कमर, कंधे का दर्द, ऑपरेशन के बाद की समस्या, थायराइड, शूगर, लकवा, मंदबुद्धि, मनोरोग, पारकिंसन, पौष्टिक तत्वों, आंखों, स्त्री रोग, खासी, बुखार, शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता, एलर्जी, कैल्शियम, विटामिन क् व मोटापे आदि के लिए मेरठ व यथार्थ हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा परामर्श व फिजियोथेरेपी सलाह 300 से अधिक मरीजों को निशुल्क दी गई । स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी कैम्प में भाग लिया। इस कैम्प का उद्देश्य सभी के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूक करना था। कैम्प में विद्यालय के छात्रों ने भी कैम्प में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। भाजपा पूर्व संसद श्री राजेंद्र अग्रवाल जी ने प्रधानमंत्री जी की स्वस्थ लाभ हेतु आयुष्मान योजना से जुड़ने को कहा और स्कूल के चेयरमैन श्री अजय कुमार शर्मा जी ने कहा कि यह कैम्प सभी उपस्थित लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूक करेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में द सेंटेनियल किड्स प्री स्कूल की कॉर्डिनेटर, प्रिंसिपल और स्टाफ, मेरठ मंडल अध्यक्ष, ललित मोरल, पूर्व पार्षद नरेंद्र राष्ट्रवादी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, मेरठ सचिव डॉ सुमित उपाध्याय, अशोक अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा। डॉ विशाल जैन (फिजियोथैरेपिस्ट) डॉ राजीव अग्रवाल (होम्योपैथी) डॉ अभिषेक अग्रवाल (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ राजीव गुप्ता और डॉ अर्चना गोयल (स्त्री रोग विशेषज्ञ), और यथार्थ अस्पताल के चिकित्सक उपस्थित रहे।