
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। कस्बा रोहटा किनोनी चीनी मिल के अरनावली गन्ना केंद्र पर बाट माप निरीक्षक के निरीक्षण में इंडिकेटर मशीन के जब्त होने के कारण गत तीन दिन से तौल कार्य बाधित होने से परेशान किसानों ने गुरुवार को केंद्र पर हंगामा काटा और उसके बाद सड़क पर जाम लगाने की चेतावनी दे दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने किसानों को बमुश्किल समझा बुझाकर तौल कार्य शुरू करने का आश्वासन दे शांत किया। अरनावली गांव में किनोनी चीनी मिल का गन्ना केंद्र संचालित है, 3 दिन पूर्व उक्त केंद्र पर बाट माप निरीक्षक विजय मिश्रा ने अचानक छापा मारा तो वह छापे के दौरान पर्ची जारी करने वाली इंडिकेटर मशीन को खराब बताकर सुबह तक लौटने की बात कह मशीन अपने साथ ले गए। जिसका मिल के किसी भी रिकॉर्ड में अभिलेख नहीं किया गया, जबकि निरीक्षण पुस्तिका में मिल कर्मियों को जानकारी देनी चाहिए थी। तीन दिन से इंडिकेटर मशीन न होने से उक्त केंद्र पर तौल कार्य बाधित होने से किसान बुरी तरह से परेशान है। किसानों का कहना है कि उधर मिल बंदी की ओर हैं। गेहूं की फसल भी परिपक्व खड़ी है। ऐसी स्थिति तीन दिन तौल कार्य बाधित होना किसानों के लिए मुसीबत बन गया है। गुरुवार को किसान अपना गन्ना लेकर केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें तोल लिपिक तो मिला, लेकिन मशीन उपलब्ध न होने के कारण वह तोल कार्य नहीं कर पाया तो किसान वापस लौट गए। वहीं तोल लिपिक संदीप कुशवाह ने आरोप लगाया कि निरीक्षण के नाम पर अधिकारी उससे अवैध उगाही करना चाहते थे। जो देने से इनकार कर दिया तो जबरन वह इंडिकेटर मशीन को अपने साथ ले गए। जिसका निरीक्षण पुस्तिका में भी कोई उल्लेख नहीं किया गया है। जबकि निरीक्षण पुस्तिका में उल्लेख किया जाना अति आवश्यक था। मिल अधिकारी सुरेन्द्र तोमर का आरोप है कि बाट माप निरीक्षक की कार्य शैली ठीक नहीं है। नियत साफ नहीं है कि वह पूरे सत्र से ही परेशान करने पर तुले हुए है। जिसकी लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों से कर दी गई है। गत दो दिन से किसान अपने गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों को लेकर तोलने के लिए केंद्र पर पहुंच रहे है। उधर गर्मी चरम पर है। उनका गन्ना सूख रहा है। कार्य बाधित होने से नाराज किसानों ने इंडिकेटर मशीन वापस न दिए जाने के कारण बृहस्पतिवार को केंद्र पर पहुंचकर जमकर हंगामा कांटा और गन्ना विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। इसकी सूचना थाना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और मिल अधिकारियों को बुलाकर किसानो की वार्ता कराई। समस्या का समाधान कराकर हर हाल में शुक्रवार से तोल कार्य शुरू करने का आश्वासन किसानों को देकर बमुश्किल शांत किया। उप गन्ना आयुक्त ने ये कहा ‘ उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्रा से जब इस संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह मेरे संज्ञान में नहीं है। पूरी जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी और शुक्रवार से किसानों की तोल का कार्य शुरू कराया जाएगा।