
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। इस्माईल कालिज की प्राचार्य प्रो. अनीता राठी के कुशल नेतृत्व में इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन का आयोजन फफूंडा ग्राम के उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया। , इसके अंतर्गत प्रथम सत्र में चित्रा त्यागी ने स्वयं सेविकाओं एवं विद्यालय के छात्रों को कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उदगीत, एवं व्यायाम में ताड़ासन, वृक्षासन, सेतुबंध , पर्वतासन , भुजंगासन का अभ्यास कराया। इसके साथ ही इन्होंने प्रतिदिन की दिनचर्या में सभी को व्यायाम एवं प्राणायाम के महत्त्व को भी समझाया । ममता त्यागी ने स्वयं सेविकाओं छात्र छात्राओं को घर पर पड़ी हुई बेकार वस्तुओं से अच्छी और सजावटी वस्तु बनाना सिखाया। विद्यालय के छात्रों एवं स्वयं सेविकाओं ने स्वयं करके फूलदान बनाकर उस पर चित्रकारी की । कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेहा सिंह ने किया । जिसमें दिनेश एवं धर्मवीर का सहयोग रहा।